कांग्रेस नेता ने किया सेमरी यूथ क्लब बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बलिया : सेमरी यूथ क्लब बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार को टी एन मिश्रा कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता, विवेकानन्द पीजी कालेज सेमरी बिल्थरारोड बलिया ने किया। टी एन मिश्रा ने हजारों की संख्या में दर्शकों के बीच खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप सभी को खेल भावना से मिलकर खेलना चाहिए। इसमें दोनों तरफ के खिलाड़ी जितते हैं। एक पक्ष जीतकर जीत का सेहरा पहनता है तो दूसरा पक्ष हारकर भी हार पहनता है। जिलास्तरिय दो दिवसीय इस बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श क्लब सेमरी द्वारा किया गया है। भीमपुरा से बिल्थरारोड मुख्य मार्ग से सटे सेमरी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र,राजकिशोर यादव,प्रदीप मौर्य,आनन्द कुमार मिश्र,हेमंत कुमार मिश्र,राजेश मिश्र, सतीश मिश्र, बिट्टू मिश्र, आनन्द शर्मा,प्रेमचंद मिश्र, अभिलाष श्रीवास्तव,प्रेमचंद, संतोष सुधांशु,शशांक,सचिन, संजीत,वरूण राजभर एवं समस्त ग्रामवासी सक्रियता से लगे हैं ।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments