Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया समीक्षा बैठक

 


गड़वार(बलिया): स्थानीय विकासखण्ड परिसर में मंगलवार की देर रात राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने  समीक्षा बैठक  अधिकारियों तथा गड़वार व हनुमानगंज ब्लॉक के सचिवों के साथ किए।इस दौरान मंत्री बारी बारी से दोनों ब्लॉक के सचिवों को खड़ा कर कहा कि गांव के विकास  में जो भी बाधक होगा उसको बख्सूंगा नहीं।कहा कि पदयात्रा कर क मैंने जनता की समस्याओं को सुना जिससे मुझे पता चला कि अधिकांश गांवों में अपात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है वहीं अभी भी बहुत सारे पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।यह स्थिति ठीक नहीं है।आपको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मंत्री ने उपस्थित सभी सचिवों को चेताते हुए कहा कि आप लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा वीआरएस लेकर घर चले जाएं।कहा कि जो अपात्र योजनाओं का लाभ लिए हैं उनके खाते में गए रुपयों की रिकवरी करवाएं।रतसर कला के सचिव मंत्री को गांव में खर्च किये गए रूपयों का लेखा जोखा नहीं दे पाएं।सचिव ने रतसर कला की ग्राम प्रधान पर जमकर विकास कार्यों में रोड़ा बनने का आरोप लगाया।इस पर मंत्री काफी नाराज हो गये और मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारी से रतसर कला गांव के विकास कार्यों में हुए घोटाले की जांच करवाकर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।बीडीओ  व सचिव गणों को चेताते हुए कहा कि ब्लॉक के प्रत्येक गांव में एक बोर्ड पर पीला पेंट कराकर काले रंग से ग्राम पंचायत के पांच वर्षों के कार्ययोजना,लागत व खर्च   एक सप्ताह के अंदर लिखवाने की हिदायत दिए।मंत्री कुछेक सचिवों के कार्य से संतुष्ट दिखे।इस मौके पर एडीएम रामआसरे ,मनरेगा पीडी व  डीडीओ देवनंदन दुबे,एसडीएम सदर राजेश यादव,एडीपीआरओ गुलाब सिंह,सीओ सिटी अरुण सिंह,बीडीओ गड़वार विनोद मणि त्रिपाठी, बीडीओ हनुमानगंज धनप्राप्त यादव सहित ब्लॉक के अधिकारी व सचिव मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments