Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सपा मुखिया से मिले अजीत मिश्र, अखिलेश यादव ने स्मृति चिह्न देखर किया सम्मानित

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव के सानिध्य में सपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में काफी दिनों पूर्व सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले  तकनीकी शिक्षा के साथ ही समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अजीत मिश्र ने सपा के प्रांतीय कार्यालय स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष के  चेंबर में सपा नेता अजीत मिश्र ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आशीर्वाद लिया,। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा की ललक और जनपद के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में अग्रणी करने के लिए प्रयासरत श्री मिश्र के राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर विधानसभा में सन् २०१२ में लोकमंच चुनाव चिन्ह पर अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की थी । इस के बाद से निरंतर समाज सेवा करते रहने का संकल्प लेकर लॉकडाउन के दौरान मजबूर लाचारों की सेवा निःस्वार्थ भाव से किया, इसके बाद २०१९ में समाजवादीपार्टी  से लोकसभा के टिकट के दावेदारों में शामिल रहे । अब वह नगर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी करने  के साथ ही  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी द्वारा दिए गए आदेशों और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में जुट गए हैं । सपा में अजीत मिश्रा के शामिल होने से दावेदारी कर रहे नेताओं में खलबली मची हुई है। परंतु उनकी छवि और  लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी हाईकमान क्या निर्णय लेती है यह तो अभी समय के गर्भ में है।

No comments