एनसीसी कैडेटो ने वाहन चालकों को किया जागरूक
रेवती (बलिया) पी डी इण्टर कालेज गायघाट के एन. सी. सी. कैडेटों ने 93 यू.पी.एन.सी.सी. बटालियन बलिया के कमांडेंट कर्नल डी. एस. मलिक के निर्देश पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत मेजर धनन्जय सिंह के नेतृत्व में एक रैली निकाल कर सामान्य नागरिकों तथा वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन कर समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया। इस क्रम में माँ पचारुखा देवी मंदिर के पास खड़े हो कर मोटर साइकिल चालकों से सदैव हेलमेट पहन कर तथा मोटर वाहन चलाने वालों से सीट बेल्ट प्रयोग कर चलने का विनम्र अनुरोध किया। कैडेटों ने बडे ही मार्मिक लहजे में अपील करते हुए कहा कि आप सभी अभिभावकों का बहुमूल्य जीवन हमारे सुखद भविष्य की गारंटी है। आप अपने साथ साथ हमारे जीवन की समृद्धि के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें। सीनियर कैडेट अमन सिह,अखिलेश,रुद्र प्रताप, विजय पाल ,कंचन यादव,शुभांगी,जुली,तृप्ति सहित सभी कैडेट अपने हाथों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित प्रेरक स्लोगन लिखे दफ़्तिया लिए खड़े रहे।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य के.डी. मिश्र,अध्यापक अरुण कुमार पाठक,रणधीर सिंह,आशुतोष सिंह,श्रीकेश यादव,समीर कुमार पांडेय,बड़ेबाबू राजू कुमार सिंह,सुभाष मिश्र,रणजीत ओझा आदि उपस्थ्ति रहे।
पुनीत केशरी
No comments