रेवती में लटके विद्युत तार से खतरे का अंदेशा
रेवती (बलिया) जनपद में कई जगह विद्युत स्पर्शाघात से हुई घटनाओं के बावजूद विद्युत विभाग सबक नही ले रहा है । नगर के सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले बडी बाजार काली माता रोड पर संतोष केशरी के किराना दुकान के समीप एक दर्जन से अधिक दुकानों में खींचे गये विद्युत तार सड़क से महज सात से आठ फीट ऊपर लटके हुए हैं । आये दिन स्पार्किंग से भगदड की स्थिति उत्पन्न होती रहती है । हर समय चहल पहल रहने से लोग आते जाते सहमे सहमे से रहते है । लोगों की सूचना पर भी जिम्मेदार मौन साधे है। वस्त्र व्यवसायी दहारी यादव ने बताया कि अगल बगल नये भवन के निर्माण के चलते पोल पर से तार हट जाने से सड़क के ऊपर लटका है । यदि इसे टाईट नही किया गया तो संभावित हादसे से इन्कार नही किया जा सकता ।
पुनीत केशरी
No comments