सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ उद्दघाटन
रतसर (बलिया) डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुद्धवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती एवं विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली सिंह ने सरस्वती वन्दना से किया। तत्पश्चात कुमारी कुंजू एवं अंजली शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कालेज के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से जन जागरण पैदा करके समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। एनएसएस स्वयंसेवकों को मलिन बस्तियों में जाकर निरक्षर महिलाओं को साक्षर एवं शिक्षा का अलख जगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उप प्रबन्धक डा० प्रवीण ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्राओं को सामुदायिक सेवा का अवसर मिलता है जो उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments