Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

और बलिया एसपी की सख्ती के बाद शुरु हुआ जय प्रभा सेतू पर ट्रकों का संचालन



By: Dhiraj Singh

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के अंतिम छोर पर स्थित जयप्रभा सेतु के जनपद की सीमा में ट्रैक्टर से लाल बालू लाने पर रोक लगाने का विरोध करते हुए एक युवकों द्वारा सोमवार की रात लाल बालू से भरे ट्रकों को रोक दिया गया था और स्थानीय पुलिस द्वारा बालू लेकर आने वाले ट्रकों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों द्वारा पुलिस अधीक्षक को करीब बारह बजे  ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गयी। जिसके कारण तब से मंगलवार की दोपहर तक एक भी लालबालु से लदा ट्रक यूपी सीमा में नही प्रवेश किया। फलस्वरूप बिहार के सीमा में मांझी से रिबिलगंज तक लगभग छह किमी लम्बी ट्रकों की कतार लग गयी, जिससे वहां जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी।प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन टाडा मंगलवार को दोपहर बाद मांझी के जयप्रभा सेतु के उस स्थान पर पहुंच गए, जहां रात में युवकों ने ट्रकों को रोका था। प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए ट्रक चालकों व ट्रक रोकने वालों से बात की। तब मौके पर मौजूद एसएचओ संजय त्रिपाठी से प्रकरण को पूछा। एसएचओ ने बताया कि यह लोग ट्रेक्टर से लाल बालू बिहार से ले आने की व्यवस्था कायम रखना चाहते है। जबकि खनन विभाग इस पर रोक लगा रखा है। क्योंकि ट्रेक्टर के पास व्यपारिक कार्य करने के लिए कागजात नहीं होते है, वह कृषि कार्य के लिए है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि जो नियम संगत होगा वही होगा। उन्होंने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश एसएचओ संजय त्रिपाठी को दिया। पुलिस अधीक्षक ने वैध कागजातों के साथ बिहार सीमा में खड़े ट्रकों को यूपी सीमा में गंतव्य तक जाने का निर्देश दिया और उनकी मौजूदगी में ही ट्रकों का काफिला बालू लेकर यूपी सीमा में आ गए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जल्द ही मांझी के जयप्रभा सेतु के निकट सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। वहां किसी को भी गैरकानूनी कार्य करने नही दिया जाएगा।अगर किसी ने भी गैरकानूनी कार्य करने का प्रयास किया तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। लगभग एक घण्टे तक मौके पर मौजूद होकर उभय पक्षों से उनकी बातें पुलिस अधीक्षक ने सुनी और सबको अस्वस्थ किया कि किसी से कोई भेदभाव नही होगा। जिसकी जो शिकायत हो वह हमें लिखित दे उसका जांच कर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी । इस मौके पर एस एच ओ संजय त्रिपाठी ,चाँददीयर पुलिस चौकी प्रभारी सूरज सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ।



No comments