रेलवे पुल पर काम करते वक़्त सेक्शन इंजीनियर ट्रेन की चपेट में आया, मौत
बेल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार स्थित घाघरा नदी पर बने रेलवे पुल संख्या 31 पर काम करते समय रेलवे के सेक्शन इंजीनियर पथवे सलेमपुर की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत इतनी भयानक थी कि इंजीनियर का शव क्षत विक्षत होकर इधर उधर फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के लोथड़े को किसी तरह इकट्ठा कर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर पथवे सलेमपुर 55 वर्षीय नारायण पुत्र राधे निवासी परसौनी थाना भटनी जनपद देवरिया दोपहर 12 बजे के आसपास तुर्टीपार स्थित घाघरा नदी पर स्थित पुल संख्या 31 पर काम कर रहे थे। उसी वक्त गोरखपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 09090 पुल से गुजरी और सेक्शन इंजीनियर को अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक का शव क्षत विक्षत हो कर रेलवे पुल व नदी के रेत पर बिखर गया। रेलवे कर्मियों ने घटना की सूचना उभांव पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के शव के लोथड़े को बटोरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पुत्र अमरजीत यादव व अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गये। घटना को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
संतोष द्विवेदी
No comments