टेम्पो बाइक की टक्कर में युवक घायल
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अपराह्न पेट्रोल पंप के समीप टेंपो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक पर साथ रहे मामा ने घायल भांजे को ठेले पर लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया,जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया।गडवार थाना क्षेत्र के सवन निवासी 20 वर्षीय सुहैल अपने मामा जगदरा थाना पकडी निवासी सुहैल के साथ बाइक से पशुहारी गए हुए थे। वहां से घर वापस घर जाते समय पेट्रोल पंप के समीप नगरा से सवारी लेकर बेल्थरारोड जा रहे टेंपो से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक चला रहे युवक सुहैल बुरी तरह से घायल हो गया। पीछे बैठे मामा को हल्की चोट आई है।
सन्तोष द्विवेदी
No comments