बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण का किया निरीक्षण
आवास निर्माण में देरी पर की नाराजगी जाहिर एवं दिया दो दिन का अल्टीमेटम
दुबहर, बलिया । ब्लॉक के बीडीओ सचिन कुमार भारती ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत पात्रों को मिले आवास के निर्माण की धरातलीय सच्चाई परखने के लिए दुबहड़ ब्लॉक के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने एक-एक गांव में पहुंच कर आवास निर्माण की वास्तविक निर्माण की वास्तविक सच्चाई जानी। इसी क्रम में घोड़हरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानमंत्री आवास से आच्छादित पात्रों एवं ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत अभ्यर्थियों के बैंक खाते में 26 जनवरी तक ही प्रथम किस्त के ₹40000 आने के बाद भी आवास निर्माण के कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि यदि दो दिनों के अंदर सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार आवास निर्माण नहीं कराया जाएगा तो द्वितीय किश्त पर रोक लगा दी जाएगी। फरवरी अंतिम सप्ताह तक आवास का कार्य पूर्ण नहीं होने एवं प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत प्राप्त पैसे का किसी अन्य मद में दुरुपयोग करने पर राजस्व कानून के अंतर्गत 18% ब्याज के साथ पैसे की वापसी की जाएगी एवं संबंधित पर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को हर हालत में वरीयता क्रम के अनुसार आवास से आच्छादित किया जाएगा। इस संबंध में रिश्वत के नाम पर किसी को भी एक पैसा नहीं देना है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थी सचिव या हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडेय, एडीओ पंचायत पन्नालाल यादव, ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार यादव, प्रवीण गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments