Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विभिन्न इलाकों में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी



रिपोर्ट : धीरज सिंह


- *24 नमूने लिए, चार प्रतिष्ठानों को दी कड़ी चेतावनी


बलिया: लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी अदिति सिंह की ओर से मिले निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और सक्रिय हो गया है। बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकले एक दल ने जिराबस्ती, हनुमानगंज, सिकंदरपुर, परमानंदपुर आदि जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 24 नमूने लिए और चार दुकानों पर साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी गई।


हनुमानगंज पुलिस चौकी के पास दूध विक्रेताओं से दूध के नमूने लेने के बाद निर्देश दिया कि विभाग में सभी लोग रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। इसके बाद सिकन्दरपुर बाजार में संदेह के आधार पर एक धनिया पाउडर, एक मसूर दाल, एक काजू, चार नमकीन, एक पान की चटनी व एक करौंदे की चटनी का नमूना लिया।  जिराबस्ती में एक दुकान पर सेवई, नमकीन, पान की चटनी का एक-एक नमूना लेने के बाद गड़वार रोड के तरफ रूख किया। परमंदापुर  में एक जनरल स्टोर की दुकान से खाद्य पदार्थ का नमूना लिया। सभी नमूने प्रयोगशाला में जाएंगे और जिन के सैंपल फेल होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन गिरि, चन्द्र प्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार, अमित सिंह व संतोष कुमार थे।

No comments