Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में आज ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

 


By: Dhiraj Singh

बलिया:  रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी परिमंडल मोहम्मद लतीफ खान आज यानि बुधवार को फेफना एवं बलिया खण्ड का स्पीड ट्रायल करेंगे।यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

उन्होंने होने वाले ट्रायल के मद्देनजर क्षेत्रीय नागरिकों से सावधानी बरतने और अपने बच्चों तथा पशुओं को रेलवे ट्रैक से दूर रखने की अपील की है. क्योंकि पहली बार नई लाइन पर विद्युत चालित ट्रेन गुजरेगी और ओवर हेड में हाई वोल्टेज धारा प्रवाहित होगी। 


बता दे कि बीते 30 जनवरी को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा बलिया-फेफना दोहरीकरण कार्यों के निरीक्षण किया गया था. तब के नान-इंटरलॉक का पूरा नहीं होने के कारण कार्यावधि को 03 फरवरी तक विस्तार किया गया था।  


इन ट्रेनों का मार्ग हुआ है परिवर्तन  


नई दिल्ली से 02 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 04008 नई दिल्ली-रक्सौल अपने निर्धारित मार्ग  औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर औड़िहार-भटनी-सीवान के मार्ग से चलेगी। जबकि दुर्ग से  02 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया के स्थान पर औड़िहार-भटनी-सीवान के मार्ग से चलेगी। इसके अलावा गोरखपुर से   03 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 05050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान -छपराके रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा छपरा से 03 फरवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 09066 छपरा-सूरत हमसफ़र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा -जौनपुर- वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।

No comments