सांसद के पहल पर प्रतिदिन चलेंगी राजधानी एक्सप्रेस इन ट्रेनों के संचालन पर भी बनी सहमति
बैरिया(बलिया)। भाजपा के लोकसभा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के पहल पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस हुई दैनिक।छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस तथा टाटानगर फिरोजाबाद के बीच चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस के चलाने पर भी रेलवे ने जताई सहमति जल्द ही चलेंगी उक्त दोनों ट्रेन।
उल्लेखनीय है कि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने क्षेत्रीय लोगों के सुझाव पर डिब्रूगढ़ नई दिल्ली के बीच चलने वाली साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस को रोज चलाने तथा उत्सर्ग व लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने का आग्रह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से किया था जिसके क्रम में राजधानी एक्सप्रेस का दैनिक परिचालन शुरू हो गया है।वही शेष दोनों ट्रेनों का परिचालन अगले सप्ताह से शुरू हो सकता है।क्योंकि रेलवे बोर्ड ने उत्सर्ग एक्सप्रेस व छपरा -लखनऊ एक्सप्रेस को चलाने पर भी सहमति व्यक्त कर दी है।इस बाबत सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि बलिया,छपरा,वाराणसी रेलखंड पर कोरोना के चलते बन्द सभी मेल,एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू करा देने की बात कही है।जबकि रेलवे के जिम्मेवार अधिकारी नाम न छापने के शर्त पर बताते है कि अभी केवल उत्सर्ग एक्सप्रेस व छपरा -लखनऊ एक्सप्रेस के परिचालन पर सहमति बनी है बाकी ट्रेनों के परिचालन का फिलहाल कोई प्रस्ताव रेलवे के पास नही है।
वी चौबे
Post Comment
No comments