अधिवक्ता को मातृत्व शोक
मनियर, बलिया। कस्बा के वार्ड नम्बर 6 उतरटोला निवासी अधिवक्ता सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ मृदुल उपाध्याय की माता कमला देवी 90 वर्ष पत्नी चिंता हरण उपाध्याय( भूतपूर्व शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक) का निधन सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे हृदय गति रूकने से हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सांत्वना देने वालों का ताता लगा रहा ।वे अपने पीछे पति चिंता हरण उपाध्याय एवं दो पुत्र अधिवक्ता सत्य प्रिय उपाध्याय एवं सत्य प्रकाश उपाध्याय उर्फ मृदुल सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ चल बसी ।उनका अंतिम संस्कार परशुराम स्थान के पीछे घाघरा नदी के तट पर बने मुक्तिधाम के पास किया गया ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments