घाघरा के छाड़न मे डुबने से युवक की मौत
सहतवार(बलिया)। 64 बन्धा पर घाघरा के छाड़न मे नहाते समय एक 43 वर्षिय युवक की डुबने से मौत हो गयी। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने गोताखोरो की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
बताया जा रहा है कि महराजपुर निवासी तुफानी यादव 43 वर्ष पुत्र विश्वनाथ यादव मंगलवार को दिन मे घाघरा के उस पार पशुओ का चारा लाने गया था तीन बजे के करीब चारा लाकर इस पार घाघरा मे नहा रहा था कि अचानक गहरे पानी मे जाकर डुब गया। पानी मे डूबते देख आस पास के लोगो ने शोरगुल मचाना शुरु कर दिया। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने रेवती से गोताखोरो को बुलाककर पानी से शव को बाहर निकलवाकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments