Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी एक अनुशासित संगठन है जो छात्र छात्राओं में देश के प्रति समर्पण का भाव जागृति करती है: सीडीओ


बेल्थरारोड, बलिया। देश सेवा सर्वोपरि है। एनसीसी एक अनुशासित संगठन है जो छात्र छात्राओं में देश के प्रति समपर्ण भाव उत्पन्न करती है। एनसीसी के माध्यम से छात्र जीवन में ही देश की सेवा में सीमाओं पर लगे जवानों की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्य शैली के विषय में जानकारी हासिल हो जाती है।

               उक्त बातें सीडीओ विपिन जैन के है। सीडीओ सोमवार को देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड में एनसीसी 90 बटालियन के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहे कि नौजवान शिक्षा प्राप्त कर किसी भी क्षेत्र में जाए, उसके लिए देश सेवा ही सर्वोपरि होता है।उन्होंने प्रशिक्षण शिविर की प्रशंसा करते हुए एनसीसी 90 बटालियन के कर्नल पुनीत अरोरा एवं सूबेदार मेजर देव बहादुर तुरंग से ऐसे शिविर लगाते रहने की अपेक्षा की। प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य कम समय में अनुशासन एवं समर्पण की भाव उत्पन्न करना है।एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में बजरंग पीजी कालेज सिकंदरपुर, गांधी इंटर कालेज मर्यादपुर, डीएवी इंटर कालेज व देवेन्द्र पीजी कालेज बेल्थरारोड के 285  कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को मैप रीडिंग, शारीरिक हथियार, फिल्ड क्राप्ट, ड्रिल, बैटल क्राप्ट के अलावा सामाजिक सेवा से जुड़े फायर फाइटिंग, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबन्धन आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। समारोह में विजेता कैडेट्स आरती, शिप्रा, नेहा, डिंपल, ज्योति, मधु यादव, अर्शिल, रजनीश पांडेय को कर्नल पुनीत अरोरा एवं सूबेदार मेजर देव बहादुर तुरंग ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान से सम्पन्न हुआ। डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ उमेश कुमार सिंह, डा उदय पासवान, डॉ वीरेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, एनसीसी के कैप्टन अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

                                 


संतोष द्विवेदी

No comments