जाने कहाँ हुआ बालीवाल मैच का उद्दघाटन
दुबहर, बलिया : स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में न्यू स्टार क्लब द्वारा दो दिवसीय भव्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन दुबहड प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्रा द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया गया प्रतियोगिता के पहले दिन कुल छःटीमो द्वारा लीग मैच खेला गया जिसमें अगरौली व अड़रा के बीच हुए मैच में अगरौली की टीम विजय हुई वही दशरथ मिश्र के छपरा व कछुआ के बीच हुए मैच में कछुआ की टीम अपनी सिफारिश करने के लिए जीत हासिल की जबकि रेपुरा व मिल्की गांव के बीच मैच में रेपुरा की टीम विजयी हुई। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि बट्टू मिश्रा ने कहा कि इस तरह से युवाओं को बढ़-चढ़कर खेल कूद का आयोजन करना चाहिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक है उन्होंने स्टार क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मौके पर रिंटू मिश्रा, जीत लाल वर्मा, बाघ यादव , अंकित गुप्ता , पीयूष बाबू ,अभय दुबे, मंटू दुबे अनूप यादव ,पवन यादव ,विकास खरवार , अंजनी यादव विशाल खरवार ,सिपाही यादव ,मनीष दुबे ,संजय यादव, अंजनी यादव ,चुनमुन दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
Post Comment
No comments