Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पिकअप के धक्के से चौकीदार की मौत



दुबहर, बलिया । स्थानीय थाना अंतर्गत कछुआ खास गांव निवासी राजकुमार पासवान उर्फ बाउल उम्र (लगभग 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शिवबचन पासवान की मौत शुक्रवार की देर शाम पिकअप के धक्के से हो गई। 

जानकारी के अनुसार राजकुमार पासवान दुबहड़ थाने से ड्यूटी कर साइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था। वह दुबहड़ थाने से लगभग 100 मीटर आगे ही पहुंचा होगा कि बलिया के तरफ से बैरिया तेज गति से जा रही पिकअप ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद वह वहीं गिर कर छटपटाने लगा। किसी ने दुबहड़ थाने पर पुलिस को फोन किया। सूचना पाकर मौके पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे दुबहड़ थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां घायल चौकीदार के गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। उसके पत्नी सहित दो पुत्र एवं एक पुत्री है। विगत दिनों उसके पिता की भी मौत हो गई थी। जिनकी अंत्येष्टि अभी 16 फरवरी को होगी। एक महीने के अंदर ही परिवार में दो मौत होने से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पर पूछार करने पहुंचे चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार सहित सैकड़ों चौकीदारों ने मृतक के परिवार के साथ खड़े रहने एवं हर संभव मदद करने की बात कही।



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments