जाने पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों के साथ क्या किया
हल्दी, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया डा. विपिन तांडा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने मंगलवार की शाम रामगढ़ ढाले से दो दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मंगलवार की शाम को उपनिरीक्षक विरेन्द्र प्रताप दुबे, का0 प्रदीप कुमार ,हे0का0 राम सिंह,अनिल सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मनियर थाना के मु0अ0सं0- 158/20 धारा 376डी, 323, 504 , 506 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बलिया शहर से कमाण्डर जीप में बैठकर बैरिया में अपने किसी मित्र के यहाँ मिलने जा रहे है । सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ रामगढ़ बैंक के पास बलिया से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दिये। तभी एक कमाण्डर जीप बलिया की ओर से आती दिखायी दी।जब जीप को रोका गया तो जीप के डाले पर बैठे दो व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगे । पुलिस ने दौड़ाकर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया ।पूछ-ताछ कर तलाशी ली गयी तो उन्होंने अपना नाम सतेन्द्र यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी धर्मपुरा थाना मनियर जनपद बलिया व सिटू पर्वत पुत्र पवन पर्वत निवासी मठिया थाना मनियर बलिया बताया ।पुलिस ने बुधवार के दिन दोनों को चालान कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments