पूर्ति निरीक्षक के देखरेख में गोल्डेन कार्ड बनाया
हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के रेपुरा गाँव में बुधवार को कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया।जिसमें क्षेत्र के बाबुरानी,पिण्डारी,पुरास,रेपुरा,नन्दपुर आदि गांवों के चयनित 38 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। विकास खण्ड बेलहरी के पूर्ति निरीक्षक दिलीप सिंह की अध्यक्षता में सीएसपी प्रभारी पिन्डारी जितेंद्र यादव जीतू द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया।इस मौके पर जिलापूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र सिंह, कोटेदार संघ बेलहरी के अध्यक्ष अनिल तिवारी,दिनेश राय,जयकुमार ओझा,सुनील पाण्डेय आदि कोटेदार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments