देवी गीतो पर देर रात तक थिरकते रहें श्रोता
रेवती (बलिया ) नगर के मठिया बड़ी बाजार निवासी सुनील केशरी के सौजन्य से बुधवार की रात आयोजित देवी जागरण में भक्ति गीतों पर श्रोता देर रात तक थिरकते रहे ।
ओबरा सोनभद्र से आई " आदि शक्ति आराधना भजन मंडली" के कलाकारो द्वारा सर्व प्रथम मां दुर्गा की शेर पर सवार प्रतिमा सहित भगवान शिव , बजरंगबली , मां काली आदि को प्रतिष्ठित कर उनका विधि विधान से पूजन किया गया । विनीत दूबे के मेरे घर में पधारो गजानंद , मेरे घर में, गणेश वंदना , व इनकी शक्ति का क्या कहना - इनकी भक्ति का क्या कहना दुनिया में है हजारों बजरंग बली का क्या कहना , खुश रहेंगे हनुमान राम राम का नाम लिये जाय। हनुमान जी की स्तुति के पश्चात चंदन मिश्र, दिनेश शर्मा के अयोध्या करती है आह्वान आज से करे राम मंदिर का निर्माण । मैया जी मेरी लाज रखना , मईया जी मेरी जान रखना । शिल्पा सिंह के झूमेली सातो बहिनिया, निमिया के डार लगाव मोरे मईया, माई के बसरिया निमिया के डार , जय काली जय काली मां आदि एक से एक भक्ति गीतों पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के दौरान वीर हनुमान व वीरभद्र की सवारी झांकी निकलने पर लोगो ने जयकाराो तथा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया । भजन मंडली के सर्वेश सिंह, धनंजय शाह, आरुणि मिश्र, मुस्लिम अली आदि का भी कार्यक्रम की प्रस्तुति में सराहनीय प्रयास रहा। इस मौके पर आयोजक मंडल के द्वारिका केशरी, राजेश केशरी , ओम प्रकाश केशरी आदि ने समस्त आगन्तुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया । इस मौके पर डाॅ एस बी यादव, व्यापार मंडल के महामंत्री गुड्डू केशरी, रघुनाथ यादव, शत्रुघ्न प्रजापति, अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments