राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए आगे आएं युवा : डॉक्टर अभिषेक
दुबहर, बलिया : क्षेत्र के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास साफ-सफाई की तथा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर अध्यापन का कार्य किया।
इस दौरान कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभिषेक कुमार ने उपस्थित स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं के कंधों पर राष्ट्र के नवनिर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। कहा कि युवाओं के बल पर ही भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है।
डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को समाज में फैली कुरीतियों से लड़कर एक अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से ,महाविद्यालय के लेखाकार सुरेश कुमार, अभिषेक कुमार ,शैलेश, सांची दुबे ,लाली ठाकुर ,जूही सिंह, मानवी, रिचा पाठक, पूजा पांडे, निशा ,जागृति ,सुप्रिया,विशाखा, माला, निभा ,नीरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments