रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा रैली निकली
बेल्थरारोड, बलिया। देवेंद्र पीजी कॉलेज के रोवर्स- रेंजर्स, एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को उभांव थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने महाविद्यालय परिसर से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मधुबन मार्ग, रेलवे क्रॉसिंग, रोडवेज बस स्टेशन, चौधरी चरण सिंह त्रिमुहानी होते हुए बेल्थरारोड रेलवे चौराहे का भ्रमण कर पुनः गंतव्य पर समाप्त हुई। रैली में छात्र- छात्राओं ने यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखा पोस्टर व बैनर के साथ नारे लगाए। साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट पहनने व सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर रोवर्स प्रभारी डॉ वीरेंद्र सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथिलेश, डॉ शिवाकांत मिश्रा, डॉ उमेश सिंह, अभय सिंह, विनोद सिंह, प्रवीण कुमार, नरेंद्र प्रताप, उदय प्रताप सिंह सहित शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।
संतोष द्विवेदी
No comments