दिये की लौ से लगी आग से तीन परिवारों रिहायशी झोपड़ियां जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुही ग्राम पंचायत के लाली के डेरा में गत बुधवार की रात दिये की लौ से लगी आग से तीन परिवारों का रिहायशी घर जल कर नष्ट हो गया।
शंकर पासवान के घर के लोग रात में झोपड़ी की प्लानी में सोये हुए थे। रात में अचानक दिये की लौ से शंकर पासवान के घर से आग की लपटे निकलनी शुरू हुई जो देखते देखते आस पास घरों में फैल गई। परिवार के लोग किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाये । बगल मे स्थित ट्यूबवेल चलाकर आग पर नियंत्रण पाया गया । इस आग के चलते शंकर पासवान सहित गर्जन , दीपक तीन लोगों की रिहायशी झोपड़ियां व घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया । घटना के दूसरे दिन गुरूवार को मौक पल पहुंचे समाजसेवी गुरूदयाल यादव ने पीड़ित परिवारों को प्लास्टिक का तिरपाल , वस्त्र तथा खाद्यान उपलब्ध कराया ।
पुनीत केशरी
No comments