बैंक में चोरी का प्रयास मुकदमा दर्ज
हल्दी, बलिया।थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित बड़ौदा यू.पी. बैंक की खिड़की रविवार की देर रात उखाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया है।शाखा प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जूट गई है।
हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के परिवर्तित नाम बड़ौदा यू.पी.बैंक के बिल्डिंग के पिछले हिस्से में लगा खिड़की का छड़ उखाड़ कर चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे हैं।स्ट्रांग रूम का लाक खोलने का काफी प्रयास किए हैं लेकिन नहीं खुला है।इसकी जानकारी सोमवार की सुबह 10 बजे जब बैंककर्मी शाखा पर पहुंचे तो हुई।शाखा प्रबंधक कन्हैया दुबे ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी हैं।थानाध्यक्ष कालीशंकर तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments