Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने फीता काटकर की निशुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ


बलिया : पंडित सुदामा पाठक स्मृति सेवा संस्थान के तत्वधान में स्व0 रविशंकरमणि दुबे के 38 वी जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति में छितौनी के छितेश्वरनाथ कुंवर सिंह इण्टरकालेज में अयोजित निशुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा ने फीता काटकर किया।  इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में इस प्रकार के आयोजन होने से आमलोगों ख़ासकर गरीबो को काफी सहूलियत होती है।जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते है।जिससे बाद में गंभीर रोगों का शिकार हो जाते है।इसके लिए एसपी  बलिया डॉ विपिन ताडा ने आयोजक मण्डल को धन्यवाद दिया।

आयोजको द्वारा एसपी बलिया डॉ0 विपिन टाडा को अंगवस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।मेडिकल कैम्प में चिकित्सको द्वारा नेत्र,आंख,कान त्वचा,मधुमेह,हृदय से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments