सीएचसी अधीक्षक को कोविड का टीका लगने पर चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
रेवती (बलिया) सीएचसी रेवती के अधीक्षक डा. धर्मेन्द्र कुमार को कोविड का टीका लगने पर चिकित्सकों ने उसको माल्यार्पण के साथ स्वागत किया । इसके साथ डाॅ. रोहित रंजन , डाॅ. बद्रीराज यादव , फार्मासिस्ट डाॅ. एस एन तिवारी, संदीप शर्मा को भी टीका लगने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी । इसके पूर्व 28 व 29 जनवरी को दो चरणों में संपन्न टीकाकरण अभियान में 161 स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक लग चुका है । गुरूवार को तीसरे चरण में 116 लोगो का टीकाकरण का लक्ष्य मिला है । इस मौके पर हीरालाल , विनोद कुमार मिश्र, अजय केशरी आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments