Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बच्चों का सर्दी में रखें खास ख्याल : डॉ०सिद्धार्थ मणि दुबे

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : सर्दी के मौसम में बच्चों को निमोनिया का खतरा अधिक  होता है । इस मौसम में बच्चों के  निमोनिया से बचाव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है । इस मौसम में सर्दी - जुकाम आम है, लेकिन यह स्थिति लम्बे समय तक बनी रही तो निमोनिया हो सकता है | यह कहना है जिला महिला अस्पताल स्थित प्रसवोत्तर केंद्र पर तैनात वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सिद्धार्थ मणि दुबे का | 

डा.दुबे का कहना है  कि एक तरफ कोविड-19 के संक्रमण का  डर है, साथ ही सर्दी का प्रकोप   फेफड़ों को  नुकसान पहुंचाने का प्रमुख  कारक है  । ऐसे में निमोनिया का जोखिम बढ़ जाता है ।

उन्होंने बताया कि  निमोनिया एक संक्रामक रोग है । इस स्थिति में फेफड़े के वायु मार्ग में कफ या बलगम इकट्ठा हो जाता है , कभी-कभी यह रुकावट खतरनाक स्थिति में पहुंच जाती है । इससे बलगम वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। निमोनिया साधारण से जानलेवा भी हो सकता है। सर्दी के मौसम में शिशुओं को निमोनिया का ख़तरा अधिक होता है। इसलिए इस मौसम में शिशुओं को ठंड से बचाना चाहिए। इससे बचाव के लिए पीसीवी का टीका बच्चे को लगवाना चाहिए।

बच्चों में निमोनिया के संकेत:-

अधिक समय तक चलने वाली खांसी, हल्का बुखार , सिरदर्द , ठंड लगना या शरीर में दर्द ,भूख की कमी,छाती या पसली का दर्द ,सांस लेने में दिक्कत

निमोनिया के लक्षण:-

छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षण बड़ों से अलग होते हैं

- सांस लेने में तकलीफ होना 

-बच्चों का अधिक रोना,ठीक से दूध नहीं पीना एवं खाना नहीं खाना

- उल्टी होना

- निमोनिया के लक्षण गंभीर होने पर बच्चा बेहोश व सुस्त हो सकता है।

- बलगम वाली खांसी, कंपकपी वाला बुखार, सांस लेने में तकलीफ या तेजी से सांस चलना, सीने में दर्द या बेचैनी, भूख कम लगना, खांसी में खून आना, कम रक्तचाप

बचाव के लिए रखें इन चीजों का ध्यान:-

- पीसीवी टीका बच्चों को निमोनिया से बचाने में सहायक होता है। इसे तीन खुराकों में दिया जाता है तथा यह बच्चों को निमोनिया से बचाने में अहम् भूमिका अदा करता है।

- बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें

- बच्चों के खान-पान का विशेष ख्याल रखें

- छह माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान कराएँ, उसके बाद स्तनपान के साथ पूरक आहार भी दें 


- रात में एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए कि बच्चे का कपड़ा गीला तो नही है।

- बच्चों को जब भी कोई समस्या हो तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें, बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के बच्चों को कोई दवा नहीं देनी चाहिए ।

No comments