Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा नेता विजय गुप्ता का प्रयास लाया रंग, शंकरपुर मौजा नगर पंचायत रतसर कला में शामिल


रतसर (बलिया) हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा पाये रतसड़ कलां में क्षेत्र का शंकरपुर मौजा भी शामिल होगा। इसकी अधिसूचना - संशोधन/ शुद्धिपत्र प्रमुख सचिव नगर निकाय संजय कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि लिपिकीय त्रुटिवश शंकरपुर मौजा का नाम 20 दिसंबर2020 को प्रकाशित अधिसूचना में छूट गया था। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में बड़ी मायूसी थी। इधर इस मौजे सहित चकचमैनिया ग्राम सभा का पड़वार ग्राम सभा में विलय की संभावना बढ गई थी। शंकरपुर मौजा का नाम सम्मिलित करने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी को चार जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था। इसका संज्ञान लेते हुए उक्त प्रार्थना पत्र से संदर्भित पत्र जिलाधिकारी द्वारा उप सचिव नगर निकाय को भेजा गया है। इस संबंध में विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत रतसड़कलां में रतसड़ खूर्द, छतवां, जिगनहरा, सुहवां, सरभारी खूर्द, टड़वां, कीरत पट्टी और शंकरपुर गांव शामिल है। स्था.नि .लि. 4 दिसंबर2019 में संलग्न परिशिष्ट "ट" के कालम 6 में शंकरपुर मौजा (205) अंकित रहा है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments