पंजीकरण व लाइसेंस के लिए खाद्य विभाग ने लगाया कैम्प
रिपोर्ट : धीरज सिंह
- कैम्प में 85 व्यापारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, तीन ने लाइसेंस को किया आवेदन
बलिया: खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिए शहर के विजय सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कैम्प लगाया गया। इसमें 85 व्यापारियों ने मौके पर ही पंजीकरण कराया। वहीं तीन व्यपारियों ने लाइसेंस के लिये आवेदन किया। पंजीकरण व लाइसेंस के प्रति लोगो ने काफी उत्साह से कैम्प में प्रतिभाग किया।
अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि खाद्य कारोबार करने के लिए सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को फूड लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अन्यथा पांच लाख तक का अर्थदण्ड या 06 माह का कारावास हो सकता है। कैम्प में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, चन्द्र प्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार व अमित सिंह व विपिन कुमार गिरि थे।
No comments