Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाजार से घर जा रहे दुकानदार से चारचक्का सवार बदमाशों फिल्मी स्टाइल में की दो हजार रूपये की छिनैती

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर बस स्टैंड के समीप गत मंगलवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहे मुन्ना गुप्ता (50 वर्ष ) दुकानदार का फिल्मी स्टाइल में चार चक्का सवार बदमाशों ने दो हजार रूपये की छिनैती कर फरार हो गये । घटना से अवाक व सहमें दुकानदार ने पुलिसिया लफडे से बचने के लिए पुलिस को सूचना तक नही दी ।  

मुन्ना गुप्ता निवासी रेवती रेलवे स्टेशन के पीछे बिसुनपुरा गांव की रेवती बस स्टैंड के समीप अनिल आटो पार्ट के समीप चाय समोसा की दुकान है। घटना की रात 8 बजे वह दुकान बंद कर अपने लड़के मट्टू गुप्ता के साथ घर जा रहा था । लड़का मट्टू गुप्ता आगे आगे साईकिल से तथा मुन्ना गुप्ता पीछे से पैदल जा रहे थे । अभी बस स्टैंड से आगे बढ़े थे कि सेनानी पथ के समीप पीछे से आये चार चक्का सवार चार बदमाशों ने गाड़ी खड़ी कर उसे गाड़ी में खीच कर बैठाने लगे । जबकि एक बदमाश उसके पैन्ट  की पैकेट में हाथ डाल दिया तथा पैकेट में रखा दिन भर का दो हजार ब्रिकी का रूपया लेकर फरार हो गये। घटना से अवाक व डरे सहमे मुन्ना गुप्ता ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना के बाबत जानकारी दी । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता ने बताया कि अभी तक नगर में बाजार से बाईक चोरी व सोलर लाईट की बैटरी चुराने जैसी की घटना हो रही थी । अब सरे-राह इस तरह की छिनैती की घटना से व्यापारीयो में दहशत व्याप्त है । श्री गुप्ता ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है ।



पुनीत केशरी

No comments