उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई भारी तबाही का जानें अपडेट
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की 900 मीटर लंबी तपोवन सुरंग में बचाव कार्य को जल स्तर में वृद्धि के कारण रोकना पड़ा है। हालांकि रात में थोड़ी देर रुकने के बाद सोमवार सुबह आईटीबीपी, भारतीय सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें काम में लग गई हैं।
आईटीबीपी ने कहा, सुरंग नं-1 से हमने 12 मजदूरों को बाहर निकाला है। हालांकि बाद में सुरंग से बाहर निकलने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई। लेकिन अभी भी तपोवन के हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट की सुरंग नं-2 में 30 से 35 मजदूर फंसे हुए हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि बिजली परियोजना पूरी तरह से बह गई है।
बचाव कार्य के लिए भारतीय वायुसेना की टीम को एयरलिफ्ट कर लाया गया है। जौलीग्रांट हवाईअड्डे के डायरेक्टर डीके गौतम ने मीडिया को जानकारी दी है कि भारतीय वायुसेना के C-130 जे सुपर हरक्यूलिस के दो भारी परिवहन विमान और दो अन्य विमान रविवार रात यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा एमआई-17 के तीन और एक एएलएच हेलिकॉप्टर भी लाया गया है।
भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने प्रभावित इलाकों की रेकी की है। जिसमें उन्होंने पाया कि तपोवन डैम पूरी तरह से बह गया है। इसके अलावा मलारी वैली के एंट्रेस में दो ब्रिज भी बह गए। हालांकि जोशीमठ और तपोवन के बीच मुख्य सड़क ठीक है।
डेस्क
No comments