Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नायब तहसीलदार ने ग्रामसमाज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराकर पंचायत भवन बनाने का दिया निर्देश

 


मनियर (बलिया) ग्राम पंचायत बिक्रमपुर पश्चिम में ग्राम समाज की जमीन पर हुए अतिक्रमण को शुक्रवार को नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने जमीन का पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराकर पंचायत भवन बनाने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के रंजीतपुर मौजे में आराजी नं 53 में ग्राम समाज की करीब 36 डिसमिल जमीन है। जिसपर वर्षों से बृक्ष लगाकर काबिज़ किया गया था । उक्त जमीन पर ग्राम पंचायत की तरफ से पंचायत भवन बनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था  लेकिन बार बार विरोध होने के कारण जमीन की नापी नहीं होने कारण सिमांकन नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को बासडीह तहसील के नायब तहसीलदार अंजू यादव, खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव व एस आई प्रभाकर शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर कर ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार व लेखपाल दयानंद गोस्वामी को मौके पर बुलाया। तथा ग्राम पंचायत की जमीन को पैमाईश करने का निर्देश दिया। जमीन पैमाईश के दौरान मौके की स्थिति को भांपते हुए नायब तहसीलदार को बुलाया गया। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने कब्जेदार से कागज दिखाने को कहा। सभी कागजों का अवलोकन करने के बाद नायब तहसीलदार ने तत्काल उक्त जमीन पर कार्य शुरू कर किसी भी कब्जेदार को अवरोध न करने बात कहीं। नायब तहसीलदार ने साफ शब्दों में कहा कि इस जमीन में लगे बृक्ष को सुरक्षित रखते हुए पंचायत भवन का निर्माण कराया जाय।

उधर कब्जेदार को बताया कि मुकदमा बृक्ष के लिए न्यायालय में विचाराधीन है। लिहाजा निर्णय आने तक बृक्ष सुरक्षित रखा जाएगा।



राममिलन तिवारी

No comments