Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असिस्टेंट कमिश्नर बन श्वेता मिश्र ने बलिया का नाम किया रोशन

 


बेल्थरारोड, बलिया। जनपद के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के गांव लोहटा पंचदौरा निवासी राधाकृष्ण मिश्र की सुपौत्री श्वेता मिश्र ने यूपीएसएससी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता का परचम लहराया है। श्वेता की इस कामयाबी से परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड पडी है। श्वेता को असिस्टेंट कमीश्नर की सूची में तीसरा स्थान मिला है। श्वेता अपने माता पिता की दूसरी संतान हैं। इनके पिता   दयानंद मिश्र रेलवे में इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हैं व माता श्रीमती कृष्णा मिश्र गृहणी हैं। प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए प्रयासरत श्वेता मिश्रा की सारी शिक्षा दीक्षा प्रयागराज से सम्पन्न हुई है। इनके बड़े पिता मुक्तिनाथ मिश्र, जगदीश मिश्र, सुरेंद्रनाथ मिश्र व भाई संजय मिश्र ,धनंजय मिश्र सहित सभी ग्रामवासी श्वेता की इस सफलता पर इतराते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी हैं।

                                   


संतोष द्विवेदी

No comments