Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत भवन का निर्माण उचित स्थान पर कराए जाने की ग्रामीणों ने शासन से किया मांग


रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के ग्राम पंचायत जनऊपुर में पंचायत भवन व शौचालय के निर्माण के लिए आबादी से दूर बिना पैमाइश किए भूमि का चिन्हीकरण करने से गांववासियों में रोष व्याप्त है। इस संदर्भ में पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय, राजदेव पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता,श्रीनिवास पाण्डेय,कुबेर नाथ पाण्डेय आदि ने मुख्यमन्त्री पोर्टल पर शिकायत कर ग्राम सभा में बनने वाले सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण उचित स्थान पर कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण के लिए हल्का लेखपाल एवं पंचायत सचिव द्वारा बिना पैमाइश किए भूमि का चिन्हीकरण किया गया है। पत्र में उल्लेख किया है कि निर्माण के लिए जिस भूमि का चयन किया गया है वह गांव से एक किमी दूर है  उस भूमि पर 1975 में प्रबन्ध समिति द्वारा जू.हा.स्कूल का निर्माण कराया गया है बाकी बचे भू भाग पर वन विभाग द्वारा नर्सरी बनाकर पौधारोपण कराया गया है। ऐसे में वहां पंचायत भवन व शौचालय के निर्माण के लिए जगह नहीं है। आरोप है कि विकास खण्ड के कर्मचारी शासन की मंशा के विपरित इस स्थान पर शौचालय व पंचायत भवन का निर्माण कराकर धन का दुरुपयोग कर गबन के फिराक में है। पत्र में उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत जनऊपुर में गांव के बीच में ही ग्राम सभा की अधिकांश भूमि खाली पड़ी हुई है जिस पर पंचायत भवन व शौचालय का निर्माण होने से ही ग्रामवासियों के लिए यह उपयोगी साबित होगा। इन्होंने गांव के मध्य ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। इस बावत राजस्व निरीक्षक अनुग्रह नारायन सिंह ने बताया कि ग्राम सभा के अन्दर कोई खाली आबादी की जमीन हो तो वहां पंचायत भवन व शौचालय बनाया जा सकता है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments