मृत कौवों के मिलने से दहशत, जांच हेतु सेंपल भेजा
बेल्थरारोड, बलिया। नगर पंचायत बेल्थरारोड के वार्ड नंबर 8 में रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ छोटे से बगीचे में आधे दर्जन से उपर कौवों के मृत मिलने से बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लोगों में दहशत फैल गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम बेल्थरा रोड को दी। एसडीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सक अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया। साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर आठ में रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित छोटे से बगीचे में बच्चो ने कौवों को तड़प तड़प कर मरते हुए कुछ बच्चो ने देखा। बच्चो ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने कौवों के मारने की सूचना एसडीएम बेल्थरा रोड को दी। एसडीएम के निर्देश पर पशु चिकित्सक डॉ बीएन पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बर्ड फ्लू के लक्षणों की आशंका जताते हुए मृत कौवों के नमूने लिए। पशु चिकित्सक ने बताया कि कौवों के मौत का असल कारण नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा।
संतोष द्विवेदी
No comments