बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) नगर के शाही मुहल्ला वार्ड नं 5 में शनिवार को सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से रफी उल्लाह जी अध्यापक के घर की हजारों रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई ।
अध्यापक रफी उल्लाह विद्यालय गये हुए थे। घर पर उनके पुत्र व अन्य परिजन थे। अचानक सुबह 10 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते मुख्य द्वार से सटे कमरे से धुंआ व आग की लपटे निकलता देख आस पास के लोगों ने शोर मचाया । परिवार के लोगों के प्रयास के बावजूद कमरे में बेचने के लिए रखा तैयार बिंदी , घरेलु सामान , फर्नीचर , वस्त्र आदि सहित हजारों रूपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया ।
पुनीत केशरी
No comments