कोरोना वैक्सिनेशन : फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा टीका
रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को थाना गड़वार, थाना फेफना, रिर्पोटिंग पुलिस चौकी रतसर एवं पुलिस चौकी ताखा के पुलिस कर्मियों को कोविड का टीकाकरण किया गया। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि केन्द्रीय कर्मियों के कोविड टीकाकरण के क्रम में आज 125 पुलिस कर्मियों (फ्रंट लाईन वर्कर) की सूची कोविन पोर्टल से प्राप्त हुई थी। इनमें से सायं तीन बजे तक 66 लोगों का टीका लगा । वैक्सिन का टीका लगने के बाद चौकी प्रभारी रतसर रामअवध ने बताया की किसी प्रकार की परेशानी नही हुई है। प्रशासन के निर्देशानुसार सभी को कोरोना वैक्सिन लगवाने की अपील की। गड़वार थाना प्रभारी राजीव सिंह, फेफना थाना प्रभारी राजीव मिश्रा, ताखा चौकी पुलिस कर्मी एवं हेड कांस्टेबल संदीप कुमार यादव, कां. विनय कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वैक्सिन लगवाया। टीकाकरण में पिंकी यादव, कुसुम, बीपीएमआशुतोष सिंह,आशासंगिनी बबीता, सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments