अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर लगने से रेवती के पांच वार्डो के उपभोक्ताओं को मिली राहत
रेवती (बलिया) नगर के बीज गोदाम के पास अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर लगने से नगर के पांच वार्डो के उपभोक्ताओं में प्रसन्नता व्यापत है ।
बताते चले कि बीच गोदाम के पास लगा 400 केवीए का ट्रान्सफार्मर लोड के चलते बार बार बार जल जा रहा था। विगत वर्ष भर में 9 बार ट्रांसफार्मर जल चुका है । इस वर्ष 25 जनवरी को भी जल जाने से 12 दिनो से पांच वार्डो के उपभोक्ताओं को बिजली के रहने पर भी अंधेरे में रहना पड़ा था। सन 2014 से ही लोग यहां अतिरिक्त 100 केवीए का ट्रान्सफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय बब्लू के प्रयास से 400 केवीए का जला ट्रान्सफार्मर बदला गया तथा 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर भी शनिवार को लग गया । जिससे नगर के वार्ड नं 5,6,7,10 व 13 वार्डों के विद्युत उपभोक्ताओं को लोड से ट्रांसफार्मर जलने की बार बार पुनरावृत्ति से मुक्ति मिल जायेगी।
पुनीत केशरी
No comments