Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष कि विदाई पर फफक कर रो पड़ा पुलिस कांस्टेबुल

 


रेवती (बलिया ) उफ ये क्या ! थानाध्यक्ष की विदाई पर फफक कर रो पड़ा पुलिस कांस्टेबुल । स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में निवर्तमान एस एच ओ प्रवीण कुमार सिंह को पुलिस कर्मियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर ससम्मान विदाई दी गई। इस दौरान थाना के दो पुलिस कांस्टेबुल विजय यादव व गोविन्द उनके गले लगकर फफक कर रो पड़े । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष परमानंद त्रिपाठी ने कहा कि प्रवीण सर के कार्यकाल में थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर व गायघाट में दो बड़ी घटनाएं हुई । जिसे इनके द्वारा बड़े ही साहस व धैर्य पूर्वक सबसे सामंजस्य बनाये रखते हुए अपने स्वाभिमान की रक्षा की  करते हुए किसी से कोई समझौता नही किया । इस मौके पर एस आई वी पी पांडेय, सपा नेता राना प्रताप यादव दाढ़ी, मांडलू सिंह , वीरेन्द्र सिंह , कलयुगी पांडेय , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहें। बताते चले कि निवर्तमान थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह का स्थानांतरण यहा से क्राइम ब्रांच बलिया के लिए हो गया है । बलिया सोशल मीडिया सेल से सुरेन्द्र सिंह का एस एच ओ रेवती पर नियुक्ति हुई है । उनके अवकाश पर रहने पर प्रभारी निरीक्षक के तौर पर परमानंद त्रिपाठी कार्य देख रहा है ।



पुनीत केशरी

No comments