जाने क्यों युवतियों की जिद देखकर हैरान हुई पुलिस
लखनऊ: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके से दो माह से लापता दो युवतियों को पुलिस ने बुधवार को हरिद्वार से बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद दोनों युवतियों ने दो टूक कहा कि वह पति-पत्नी की तरह एक साथ रहेंगी। उनकी बात सुनकर पुलिस भी चौंक गई।
परिजनों द्वारा समझाने के बाद भी युवतियां अपने फैसले पर अडिग रहीं। पुलिस का कहना है कि कोर्ट में युवतियों के बयान दर्ज कराए जाएंगे। दिसंबर 2020 में नंदग्राम निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट सिहानी गेट थाने में दर्ज कराई थी।
आरोप था कि सिहानी गांव निवासी एक युवती उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की तो पता चला कि दोनों युवतियों की मुलाकात एक अस्पताल में हॉस्टल में हुई थी। आरोपी युवती अस्पताल में नर्स है। जबकि पीड़ित व्यक्ति की बेटी वहां साफ-सफाई करने जाती थी। दोनों में काफी मेलजोल हो गया। दोनों हॉस्टल में अकसर मिलती थीं।
डेस्क
No comments