क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चार दिन नहीं मिलेगी बिजली
हल्दी, बलिया । पूर्वांचल विद्युत विभाग बलिया के रसड़ा,चितबड़ागांव लाइन के 132 केवी पर अनुरक्षण कार्य 03 फरवरी से 07 फरवरी तक चलेगा।जिसके कारण विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के उपकेंद्र दिघार से पोषित होने वाले 33/11 केवी के उपकेंद्र सोनवानी से बिजली पाने वाले गांवों में तीन फरवरी से सात फरवरी तक प्रतिदिन दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ढप रहेगी।यह जानकारी उपकेंद्र सोनवानी के जे.ई.कमलेश कुमार ने दी हैं, बताया कि सोनवनीं के साथ-साथ बैरिया व दिघार उपकेंद्रों से विद्युत आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments