कृषक सलाहकार समिति की हुई बैठक
गड़वार(बलिया): सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनांतर्गत ब्लॉक स्तरीय कृषक सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को ब्लॉक के डवाकरा हॉल में एडीओ ए.जी.ज्ञान प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में की गई।जिसमें उद्योग नीति 2017 के अंतर्गत गोभी का आचार,टमाटर सॉस,सेब का जैम बनाने के लिए प्रशिक्षण देने के सम्बंध में चर्चा की गई।वहीं बैठक में उपस्थित सदस्यों को प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह ने जैविक खेती के बारे विस्तार से बताया।इस मौके पर ओमप्रकाश, परमहंस सिंह, मीरा देवी,अर्चना देवी,संजू,सत्या आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments