Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्व० उषा पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि कम्बल वितरित

 


हल्दी, बलिया। क्षेत्र के बसुधरपाह निवासी डॉ. वृजमोहन पाण्डेय ने अपनी धर्मपत्नी स्व० उषा पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को अपने पैतृक गांव बसुधरपाह काली मन्दिर के प्रांगण में मनाकर याद किया।इस मौके पर श्रीमती पान्डेय के चित्र पर सभी ने फूल माला अर्पित किया।

इस दौरान उन्होंने असहाय,विधवा व गरीबों को भोजन कराकर कम्बल वितरित किया।

  इसके बाद गांव के काली मंदिर के नव निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।भूमिपूजन के मौके पर ग्रामीणों के काली मां के गगनभेदी जयकारों से पूरा गांव भक्तिमय हो गया।डॉ वृजमोहन पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार को नीरुपुर स्थित अपने अस्पताल पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है।जिसमें क्षेत्र के आने वाले मरीजो को डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जाँच व दवा वितरित किया जाएगा। इस मौके पर अक्षय कुमार पांडेय,बलिराम पाण्डेय,पशुपति पाण्डेय,रामजी पाण्डेय,भोला,गुड्डू पाण्डेय,बबलू पाण्डेय,अरुण तिवारी,मुन्ना,पाण्डेय,राधेश्याम पाण्डेय,ओमप्रकाश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।



रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments