पत्रकार संतोष तिवारी को मातृ शोक
हल्दी, बलिया । क्षेत्र के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बिगहीं निवासी संतोष तिवारी की माता सरस्वती देवी (82) पत्नी राधा कृष्ण तिवारी शुक्रवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिसके चलते गांव में शोक की लहर दौड़ गई।उनका अंतिम संस्कार पचरूखिया घाट पर किया गया।मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र सतेन्द्र तिवारी ने दी। बाद में क्षेत्र के पत्रकार व सम्मानित द्वारा एक शोक सभा आयोजित की गईं। जिसमें गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। जिसमे मुख्य रूप से डा.सुनील ओझा,संजय सिंह,डा.अजय पांडेय,अतिश उपाध्याय,भानु प्रताप सिंह, सुनील द्विवेदी,राजीव चतुर्वेदीपूर्व प्रधान छितेश्वर तिवारी,अनिल सिंह,रामजी यादव, बम पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments