Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निर्माण रोकवाने गयी पुलिस पर हुआ पथराव

 


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबेछपरा गांव में शनिवार को स्टे होने के बावजूद हो रहें निर्माण कार्य को रोकने गये पुलिस कर्मियों पर पथराव होने से पुलिसकर्मी घायल होने से बाल बाल बच गये । इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है । 

चौबेछपरा गांव में लल्लन यादव व अखिलेश चौबे के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा है । जिसमें अखिलेश चौबे को इस सम्बन्ध में कोर्ट से स्थगन आदेश मिला है । लल्लन यादव के पक्ष के लोग उसमें कुछ निर्माण करवा  रहें थे। इसकी सूचना मिलने पर एस.आई. वी पी पांडेय, परमानंद त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ निर्माण रोकवाने पहुंचे तो अचानक लल्लन यादव के पक्ष के लोगो ने पत्थरबाजी शुरू कर दी । जिससे पुलिसकर्मी घायल होने से बाल बाल बच गये। बाद पुलिस के सख्त होने पर परिवार के लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।


पुनीत केशरी

No comments