Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुबारा निर्मित सड़क ठेकेदार द्वारा ढलाई करवाना बना चर्चा का विषय

 


मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के बड़ागांव बजार में दो माह पहले मानक की अनदेखी कर करीब चार सौ मीटर निर्मित आर सी सी सड़क जगह जगह टुटजाने के बाद दोबारा फिर से उसी ठेकेदार द्वारा  सड़क पर ढलाई करना चर्चा का बिषय बना है ।बता दे कि दो माह पहले बडागांव बाजार मे प्रा० पा० बडागावं से ब्रम्ह स्थान तक  लगभग चार सौ मीटर लम्बा आर  सी सी रोडं सडक का निर्माण जिलापंचायत के कोटे से  मानक की अनदेखी कर ठेकेदार द्वारा  निर्माण कराया गया । निर्माण के दस दीन बाद से  ही सडक जगह जगह टुटने लगी चर्चा है इसकी शिकायत लोगो ने उच्च अधिकारीयो से कि लोगो का कहना है कि  सड़क पर अभी दो माह पहले ही निर्माण हुआ है जो खाज कि तरह  टूट गया चर्चा तो यह भी है मानकी अनदेखी कर कराये गये कार्य से  ठेकेदार का पेमेंट नही हुआ  या प्रशासन की आँख अब खुली है  वही दो बारा हो रहे कार्य मे भी मानक की अनदेखी कर फिर से काम कराया जा रहा है ।अगर प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो यह सड़क बद से बतर खराब हो जायेगी बाजार के दुकानदारों का कहना है कि एक तो क्रोना ने दूकानदारी चौपट कर दिया था बाकी ठेकदार द्वारा एक हप्ता तक सड़क बंद कियाजिससे हमारा जीविका प्रभावित हुवाअभी हम लोग अपने आप को संभाल ही रहे कि फिर से ठेकदार द्वारा  बड़ागांव बेरूवारबारीमार्ग को बॉस बलि लगाकर बंद करके निर्माण चालू करा दिया तथा लोहट चट्टी पर यह सड़क 10 दिन तक बंद रहेगा का बैनर लगा दिया वही दबी जुबान यह भी चर्चा है कि यही ठेकेदार बेरूवारबारी में भी आर सी सी का निर्माण कराया जो जगह जगह गढे मे तबदील हो गया ।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments