घर के इकलौते चिराग की दुर्घटना में मौत से परिजनों मे कोहराम
बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड नगरा मार्ग पर आवायां के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से 18 वर्षीय बाईकसवार की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता चिराग था। सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।
उभांव थाना क्षेत्र के पिपरौली बड़ा गांव निवासी हिमांशु मौर्य पुत्र हरिन्द्र मौर्य नगरा थाना क्षेत्र के ककरी गाँव स्थित अपने ननिहाल से प्याज का बीज लेकर अपने घर जा रहा था।अभी वह बेल्थरारोड नगरा मार्ग पर आवायां गांव के भैरव मंदिर के समीप ही पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर कर छतपताने लगा और उसकी मौत हो गई।मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। युवक की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
संतोष द्विवेदी
No comments