यादवेंद्र प्रसाद पांडेय ने रेवती के नवागन्तुक प्रभारी एसएचओ का किया कार्यभार ग्रहण
रेवती (बलिया) एक सप्ताह से खाली चल रहें रेवती थाना के एस एच ओ के रूप में पुलिस लाईन से आये नवांगतुक यादवेंद्र प्रसाद पांडेय ने कार्यभार ग्रहण कर लिया ।
बीते 15 फरवरी को प्रवीण कुमार सिंह का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच बलिया के लिए हो गया । उनके स्थान पर सोशल मिडिया सेल बलिया से सुरेन्द्र सिंह का रेवती एस एच ओ के रूप में नियुक्ती हुई थी। किन्तु उनके अस्वस्थ होने के कारण पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा द्वारा तत्कालिक रूप से उनके स्थानांतरण को निरस्त करते हुए यादवेंद्र प्रसाद पांडेय को रेवती एस एच ओ के रूप में नियुक्त किया गया है ।
पुनीत केशरी
No comments