Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एम्बुलेंस पलटी दो सिपाही सहित छः घायल

 



लखनऊ : कन्नौज में बीमार कैदियों को पीजीआई लखनऊ लेकर जा रही 108 एंबुलेंस सोमवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में दो सिपाही समेत छह लोग घायल हो गए। यूपीडा टीम ने चार घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया है।


मथुरा जेल से कैदी कुलदीप (22), ध्रुवपाल (33) को इलाज के लिए सिपाही उदयभान सिंह (50) व राकेश बाबू (50) पीजीआई लेकर जा रहे थे। तेज रफ्तार एंबुलेंस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गोवा व पचौर गांव के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई।

यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश ने ज्यादा घायल चार लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा।एंबुलेंस के एमटी और एक अन्य को भी चोट लगी लेकिन वह प्राथमिक उपचार कराकर चले गए।


डेस्क

No comments